डियर फेसबूक,
जोमैटो के झोल ने हमें ये सीखा दिया है कि जिंदगी में कैसे बीते को भुलाया जा सकता है । कल से पूरा फेसबूक अपडेट पढ़ डाला, सबका वाल तक खंगाल लिया, हर जगह पण्डित जी ही दिख रहे हैं । दिख रहा है जोमैटो को पड़ रही गालियाँ और पण्डित जी के पक्ष के लोग । हमें जोमैटो के अनइंस्टाल होने की खबर भी मिल रही है फेसबूक । एक रेटिंग डालकर शेयर बाजार को ऐसी-तैसी करने की खबर भी है ।
हम उन्नाव को भूल चुके हैं फेसबूक, हमने सीसीडी के मालिक की आत्महत्या की खबर भी नज़र नही आ रही है । केरल की बाढ़ और बिहार की बाढ़ भी पण्डित जी के आर्डर में कहीं दब सा गया है फेसबूक । इक्का दुक्का लोग तीन तलाक का जश्न और औवेसी को गाली पढ़ते तो दिखे लेकिन बुझे मन से ।
हम ये घटना भी भूल जाएंगे फेसबूक, निर्भया से लेकर दामिनी तक हम सब भूल चुके हैं । हम भूल चुके हैं कि डूबते हुए राज्य में हमलोगों की औकाद बस एक रेंगते कीड़े सी है जिसे कोई भी सोशल मीडिया का जानकार अपनी जरा सी बुद्धि लगाकर हमें इधर से उधर कर सकता है ।
असल में फेसबूक तुमने हमें आदमी से रोबोट बना दिया है । शुक्रिया फेसबूक ।
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित हैं