होली हो और जोगीरा ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता । इसलिए सोचा आप लोगों के लिए कुछ जोगीरा हो जाय । चुनावी मौसम हैं और होली का रंग है तो चुनावी जोगीरा से खेलते है ।
नीकु महिमा गाय के 13 हुए अलग,
लालू वाणी सुन के फिर 6 हो गये सलग । जोगीरा सा रा रा
सुन के वाणी भाजपा की रालोसपा हो लिए साथ,
लोजपा लॉलीपॉप देख के छोड़े लालू का साथ । जोगीरा सा रा रा
13 विधायक लगा गये लालू घर में सेंध,
नीकू ने पटकी है सीधे वाइड नो बॉल गेंद । जोगीरा सा रा रा रा
मोदी लहर में डूब गए सारे छोटे दल - 2
राजद के भी विधायक ने कर लिया दल-बदल। जोगीरा सा रा रा रा
चुनाव के इस मौसम में बिना बात के जंग,
होली के पहले ही इनके चेहरे गए हैं रंग । जोगीरा सा रा रा रा
कांग्रेस टूटी, भाजपा टुटा टुट गया हर दल,
राजद ने भी मौका भांपकर कर लिया दल-बदल । जोगीरा सा रा रा
बच्चा होता अस्पताल में, कोर्ट में मिलता बाप,
ऐसे हाथ मिलाया उनसे कि आप हो गई साफ । जोगीरा सा रा रा रा
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित हैं