Wednesday, March 26, 2014

पक्ष्र और विपक्ष

पक्ष 
जन-जन की है यही पुकार, अबकी बार मोदी सरकार

विकास के ये खोलेंगे द्वार, अबकी बार मोदी सरकार

हिन्दू के जो हैं सरदार, अबकी बार मोदी सरकार

पाकिस्तान को मारे जूते चार, अबकी बार मोदी सरकार

विपक्ष
मर्दों को पहनाए सलवार, ना हो एसी मोदी सरकार 

दंगे के जो खोल द्वार, ऐसी ना हो मोदी सरकार 

जीसकी उम्र हो साठ के पार, ऐसी ना हो मोदी सरकार

बीबी पर करे जो अत्याचार, ऐसी ना हो मोदी सरकार 


और अंत में
मोदी सा ना लो तुम पंगे
इन्होनें करवाए बड़े हैं दंगे
वाराणासी में अपने पाप को
धोकर करेंगे हर-हर गंगे

मोदी है बड़ा वीर महान
बढ़ाया है हिन्दुओं की शान
हाथों में ले कमल निशान
वापस लाएगा हमारा मान

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित हैं