गाँव मैं लौटूंगा
अपना वादा निभाने
जो कर के गया था
तुझसे बिछड़ते समय
की हम मिलेंगे दोबारा
एक नए जज्बे
एक नए जोश के संग
जब मैं लिखूंगा
इतिहास तुम्हारा
एक नए सिरे से
अपना वादा निभाने
जो कर के गया था
तुझसे बिछड़ते समय
की हम मिलेंगे दोबारा
एक नए जज्बे
एक नए जोश के संग
जब मैं लिखूंगा
इतिहास तुम्हारा
एक नए सिरे से
और तुम फिर से
मुझे अपने बाँहों में
भरकर करना
उतना ही प्यार
जितने के लायक हूँ मैं।
क्योंकि 'माँ' मुझे पता हैं
पुत्र कुपुत्र हो सकते हैं
माता कुमाता नहीं होती।
गाँव मैं लौटूंगा
मेरे वादा हैं तुमसे
मुझे अपने बाँहों में
भरकर करना
उतना ही प्यार
जितने के लायक हूँ मैं।
क्योंकि 'माँ' मुझे पता हैं
पुत्र कुपुत्र हो सकते हैं
माता कुमाता नहीं होती।
गाँव मैं लौटूंगा
मेरे वादा हैं तुमसे
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित हैं